LPG CYLINDER 2024: नमस्कार दोस्तों, अरें भाई आप सभी कौन सी दुनिया में खोये हुए हैं। यह खबर सुन कर तो सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका तो लगेगा ही। क्योकि लाखो एलपीजी उपभोक्ताओं सरकार का यह बड़ा तोहफा का लाभ उठा रहे हैं। और अगर आपको इसके बारे में खबर नही मिली हैं तो झटका तो लगना ही था। जी हाँ मै आपको बता दूँ एलपीजी सिलेंडर पर बंपर सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। ऐसे में आप पीछे कैसे रह सकते हैं। आप सभी को भी एलपीजी गैस सिलेंडर के महंगे दामों से बचने के लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी हैं।
हालांकि एलपीजी सिलेंडर के दामो में कई महीनो से काफी तेजी देखी जा रही हैं। LPG Cylinder के दाम तो कम होने का नाम भी नही ले रहे हैं। लेकिन आप फिर भी इससे मिल रही सब्सिडी का तो फायदा उठा ही सकते हैं। आपको बता दें एलपीजी सिलेंडर पर अब केंद्र सरकार द्वारा 300 रुपयें की सब्सिडी प्रदान करायी जा रही हैं।
Contents
LPG उपभोक्ताओं को 300 रुपयें की सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा LPG Cylinder गैस का इस्तमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 300 रुपयें की सब्सिडी का लाभ दिया जाता हैं। हालांकि इस लाभ के भागीदार वही व्यक्ति हैं जिन्होने पीएम उज्जवला योजना का रेजिस्ट्रेशन करवाया हैं। यानी की जो लोग पीएस उज्जवला योजना से जुड़े है या जिनका नाम इस योजना में हैं उन सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को यह बड़ा लाभ मिल रहा हैं।
तुरंत करें यह जरूरी काम
आप सोच रहे कि आप सभी को ऐसा कौन सा जरूरी काम करना होगा। तो मै आपको यह बता देना चाहूँगी कि जो भी उपभोक्ता पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर 300 रुपयें की सब्सिडी प्राप्त कर बड़ा लाभ ले रहे हैं। ऐसे में उन्हे एक जरूरी बातो का ध्यान रखना होगा।
इसे भी पढ़ें – Gold Price Update: मुँह के बल गिरा सोना का दाम, चेक करे सोना एवं चांदी ताजा रेट्स
आपको बता दे हाल ही में गैस कंपनी संचालको ने अब एलपीजी सिलेंडर ग्राहको के लिए जल्द ही ई-केवाइसी कराने का काम जरूरी कर दिया हैं। इस काम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। इस जरूरी काम को आप अनदेखा या अनसुना ना करें क्योकि इसे समय रहते ना करने पर आपको कई सारी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता हैं।
ई-केवाईसी कराना हैं जरूरी
दोस्तो अगर आप समय रखते ई-केवाईसी का काम नही करवाते हैं तो इसकी रीफिलिंग रोक दी जाएगी। वही यह जानकारी सभी उपभोक्ताओं को SMS के जरिए दी जा रही हैं। इसलिए आप फौरन ई-केवाई का काम करवा लें ताकी आपको आने वाली परेशानियों का सामना ना करना पड़ें।
इन सभी ग्राहको का बड़ा नुकशान
आपको बता दें तेल विपणन कंपनियों की ओर से लंबे समय से सर्वे नही होने से कई गैस ग्राहको को सब्सिडी प्राप्त होने में दिक्कत हो रही हैं जिनका उन्हे सामना करना पड़ रहा हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि जो बोहस उपभोक्ता हैं उनको सूची से हटाना समझा जा रहा हैं। आपको बता दें जिन लोगो की मृत्यु हो गई हैं, उनके नाम हटाकर उत्तराधिकारी को कनेक्शन दिया जाएगा।
Disclaimer: आज के इस आर्टिकल में आपने LPG CYLINDER के नई अपडेट के बारे में जानकारी जानी हैं। जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको यह जानकारी सही लगी होगी। बाकी जितने भी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं नें यह जरूरी काम नही किया हैं तो फौरन अपनी ई-केवाई बनवाएं ताकी आपको किसी प्रकार का नुकशान ना सहना पड़ें।