Gold-Silver Aaj Ka Bhav: नमस्कार दोस्तों, सोना एवं चांदी के दामो में धड़ाधड़ उछाल देखने को मिल रहा हैं। सोना-चांदी के साथ ही साथ तेल और शेयर बाजारो पर भी काफी असर पड़ रहा हैं। आखिर इतनी महंगाई के पीछे वजह पूँछता नागरिक आखिर क्या वजह हो सकती हैं, तेजी से बढ़ती महंगाई के पीछे। तो आपको मै बता दूँ सोना चांदी में इतना हाई रेट के पीछे वजह हैं ईरानी राष्टपति का निधन। जी हाँ ईरानी राष्ट्रपति के निधन से ऑल टाइम हाई पर गोल्ड पहुंच सकता हैं और यहां तक की तेल और शेयर बाजारो पर भी इसका असर देखने को मिल सकता हैं।
दोस्तों आज का सराफा बजार की रेट जान कर आप भी चौक जाएंगे, सोना एवं चांदी के दामो में पहले बार इतनी बढ़ोत्री देखी जा रही हैं। अगर आप भी इन दिनो सोना एवं चांदी खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आपको यह खबर पूरी जाननी बेहद जरूरी हैं।
Contents
सोना-चांदी आज का भाव
दोस्तों इस बार सोना पहली बार 74 हजार के पार पहुंच चुका हैं। इसके साथ ही चांदी ने भी 92,444 रुपयें तक का ऑल टाइम हाई रेट बना लिया हैं। वही दोस्तों आपको बता दें मात्र एक दिन में ही चांदी की कीमत में 6 हजार तक का भारी उछाल आया। इस तरह की बढ़ती हुई महंगाई के चलते ग्राहक काफी परेशान है। ऑल टाइम चांदी ने भी अपना हाई रिकॉर्ड बना रखा हैं।
1 किलो चांदी की कीमत क्या हैं?
सोना को पीछे छोड़ चांदी ने उछाल मारा, चांदी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड जी हाँ वही मै आपको 1 किलो चांदी का ताजा भाव के बारे में बताऊँ तो इस समय 1 किलो चांदी की कीमत 94,900 रुपयें प्रति किलो पहुंच चुकी हैं। आपको बता दें 20 मई को चांदी का भाव 86,373 रुपयें था वही अगले ही दिन यानी 21 मई को इसके रेट मे तेजी उछाल आई जिससे इसका रेट बढ़कर 92,444 रुपयें पहुंच गया हैं। चांदी के भाव करिबन 1 लाख को छूने वाला हैं।
इसे भी पढ़ें – Pan Card Big Update: 31 मई अंतिम तिथि, पैन कार्ड धारक जरूर निपटा ले यह जरूरी काम वरना पड़ेगा पछताना
1 किलो सोना की कीमत क्या हैं?
सोना पहली बार 74 हजार रुपयें के पार पहुंच चुका हैं। आपको बता दें 20 मई को सोने का रेट 73,383 रुपये प्रति किलो था वही अगले ही दिन सोना का भाव 74,222 रुपयें तक पहुंचा। इस साल अब तक सोने के दामो में 10,000 रुपये से भी ज्यादा की तेजी देखी गई है। वही आपको बता दें IBJA के मुताबित सोना का भाव साल 2024 अब तक में 10,870 रुपयें बढ़ चुके हैं।
अगले एक साल में सोने एवं चांदी की कीमत कितनी होगी?
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेज अनुज गुप्ता के मुताबित आने वाले साल 2025 के मिड तक में सोने के दाम 80,000 से 85,000 रुपयें प्रति 10 ग्राम तक जा सकता हैं। और वही चांदी के दाम आने वाले समय में 1 लाख तक पहुंच सकते हैं यह अनुमान लगाया हैं।
इतनी तेजी से सोना एवं चांदी के दामो में बढ़ोत्री देखने से लगता कि इसका दाम आने वाले समय में 1 लाख के पार पहुंच सकते हैं। वही यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि साल 2030 तक सोना 1.68 लाख रुपयें प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता हैं।