LPG Price Cut: नमस्कार दोस्तों, देश में लोकसभा चुनावों के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम जनता को बढ़ती हुई महंगाई के चलते से राहत देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडरो के दामो में कटौती की हैं। जी हाँ आपने बिल्कुन सही पढ़ा 1 मई 2024 से ही यह नया रेट लागू किया गया हैं। आज कल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं कि आपनी जरूरते तो दूर की बात हैं बल्कि घरेलू चीजो को भी पूरा नही कर पा रहे हैं। आम जनता के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात हैं एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को घटा दिया गया हैं। तो अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडरो के रेट जानने में इच्छुक हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकी आपको कुल छूट के बारे मे जानकारी मालूम चल सकें।
Contents
LPG Gas Cylinder New Price
दोस्तो आम जनता के लिए मई महीने की शुरुआत काफी राहत भरी हुई हैं। क्योकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतो में कटौती की हैं। मै आपको बता दूँ दिल्ली से मुंबई तक 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर और सस्ता हो गया हैं। देश भर में जारी किए लोकसभा चुनावो के चलतें दिल्ली से मुंबई तक सिलेंडर की कीमतो में 19-20 रुपए की कमी आई हैं।
अप्रैल महीने में घटाएं गए दाम
अप्रैल माह यानी वित्त वर्ष की शुरुआत में 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल LPG Cylinder Price में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी हैं। वही आपको बता दे दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपयें कम होकर 1764.50 रुपयें हो गया था। इसके अलावा कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपयें की कौटती के साथ 1717.50 रुपयें थी। इसके साथ ही चेन्नई में कुल 30.50 रुपयें की कमी की गई थी जिसमे 1930 रुपयें दाम हो गए थें।
दिल्ली में 19, तो कोलकाता में 20 रुपयें सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के तहत 1 मई से राजधानी दिल्ली में 9 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपयें की कटौती की गई हैं। जिसका दाम 1764.50 रुपयें से कम होकर अब 1745.50 रुपएं हो गया हैं। उसी प्रकार से Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 जिसे घटाकर 1698.50 रुपयें कर दिया गया हैं। वही चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ हैं, जी हाँ जिसकी कीमत 1930 रुपयें से घटाकर 1911 कर दी गई हैं। वही कोलकाता में Commercial Cylinder की कीमत में 20 रुपयें की कटौती की गई हैं जिसे 1879 रुपएं से घटाकर 1859 रुपयें कर दिया गया हैं।
घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर में बदलाव
वही दोस्तो जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का अधिक्तर उपयोग होटल और बड़ें रेस्टरॉरेंट्स वैगरा में किया जाता हैं। इसलिए जब-जब इसकी कीमत घटाई जाती हैं बाहरी का खान पियन सस्ता हो दाता हैं। हालांकि बात अगर 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडरो के बारे मे तो इसका इस महीने भी कीमतो में कोई बदलाव नही देखने को मिला हैं।
- इसे भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगा 78,000 रुपयें फार्म भरो फ्री मे सोलर पाओ
एलपीजी गैस सिलेंडर वर्तमान रेट
इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के मुताबित राजधानी में इसकी कीमत 803 रुपयें हैं लेकिन उज्जवला अभ्यार्थियों के लिए 603 रुपयें बनी हुई हैं। बात करे कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो के बारे में तो मै आपको बता दूँ इसकी पहले की तरह 829 रुपयें ही हैं। इसके अलावा चेन्नई में 818.50 रुपयें हैं, और मुंबई में 802.50 रुपयें हैं।
तो दोस्तों, कॉमर्शियल सिलेंडरो मे जितनी भी छूट दी गई हैं वह 1 मई 2024 से नए रेट इनके लागू किए गए हैं, जिसें मैने आपको पहले ही बताया है। तो कॉमर्शियल सिलेंडरो की कीमत मे आम जनता को भी राहत मिली हैं बढ़ती महंगाई के चलते।
सारंश: बाकी दोस्तो, घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडरो मे पहले महिला दिवस के शुभ औसर पर 100 रुपयें की छूट दी गई हैं, उसके बाद अभी तक इसमे किसी प्राकर की कटौती नही की गई हैं। बाकी दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कॉमर्शियल 19 किलोग्राम वाला और घरेलू गैस 14.2 किलोग्राम वाले दोनो ही सिलेंडरो के बारे में जानकारी दी हैं। बाकी आप अपने-अपने शहरो के एलपीजी सिलेंडरो के रेट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Ration Card Gramin List: बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड की नई ग्रामीण लिस्ट जारी, चेक करे अपना नाम