Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Maruti WagonR बस एक लाख की कीमत में लाएं घर, बेस्ट सेलिंग कार WagonR

Maruti WagonR : नमस्कार दोस्तों, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति वैगनआर जिसकी डिमांड दिन बा दिन मार्केट मे बढ़ती ही जा रही हैं। मारुति सुजुकी की वैगनआर खरीदना का लोगो का सपना होता हैं, जिसे वो महंगाई के चलते नही पूरा कर पाते हैं। लेकिन दोस्तों अब वह अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं जी हाँ आपने बिल्कुन थीक पढ़ा मारुति सुजुकी की वैगनआर को आप मात्र 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करा सकते हैं। आप सिर्फ एक लाख रुपयें पर मारुति का सबसे टॉप सेलिंग मॉडल Maruti WgonR VXI और सबसे सस्ता मॉडल Maruti WagonR LXI को आप घर ला सकते हैं।

मारुति वैगनआर में आपको धाकड़ माइलेज वाली 5 सीटर फैमली हैचबैक वैगनआर को फाइनेंस कराकर अपने घर आज ही ला सकते हैं। हालांकि दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको इसकी पूरी डिटेल जानकारी का जानना बेहद जरूरी हैं कि कार फाइनैंस कराने पर आपको हर महीने कितनी किस्त देनी होगी, कितना लोन मिलेगा इन सभी चीजो की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने मिलेगी।

Maruti WagonR Car Loan EMI Down Payment Details

मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार मारुति वैगनआर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह कार आपको मात्र एक लाख की डाउनपेमेंट पर ही उपलब्ध हैं। वही आप एकमुश्त पैसे देने के बदले इसे कार लोन के जरिए खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। आप 1 लाख रुपए में कार वैगनआर के बेस मॉडल WagonR LXI और सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट को अपने घर ला सकते हैं। वही दोस्तों आप इसके लिए WagonR LXI और WagonR VXI में से कोई एक घर ला सकते हैं और इसकी हर महीने 5 सालो तक के लिए आसान किस्त दे चुका सकते हैं।

माइलेज में जबरस्त हैं यह फैमिली कार

front-left-side
front-left-side

आपको बता दें वैगनआर में 1000 सीसी से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन लगा हैं, जो कि 90PS तक की मैक्शिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इस कार की फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की माइलेज 25.19KMPL तक की हैं और CNG वेरिएंट का माइलेज 34.05kmpl तक का हैं। मारुति सुजुकि वैगनआर LXi, VXi, ZXi, ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में इसे सेल किया जाता हैं। इन सभी की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख से लेकर 7.42 लाख रुपयें तक की रहती हैं।

मारुति सुजुकि WagonR LXI Variant Car लोन डाउनपेमेंट EMI

दोस्तो आपको बता दे मारुति सुजुकि कंपनी की वैगनआर एलएक्सआई वेरिएंट जो कि सबसे सस्ता मॉडल हैं, इसकी Ex. Showroom Price – 5.54 लाख रुपयें हैं। इसके अलावा इसकी ऑन रोड प्राइज 6,09,842 रुपयें हैं। दोस्तो अगर आप इस कार डाउनपेमेंट मे खरीदना चाहते हैं तो आप इस कार को महज 1 लाख रुपयें जमाकर अपने घर ला सकते हैं। जिसमें आपको 5,09,842 रुपयें तक का लोन मिलेगा जिसमें अगर आप 9% ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक का लोन निर्धारित करते हैं तो आपको 10,583 रुपयें प्रतिमाह EMI भरना होगा। वही दोस्तो आपको मै बता दूँ WagonR LXI Variant Modal पर आपका एक लाख 25 हजार रुपयें से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

Maruti Suzuki WagonR VXI Car लोन डाउनपेमेंट EMI

वही दोस्तों, बात करे अगर मारुति वैगनआर वीएक्सआई (Maruti WagonR VXI) की तो यह एक टॉप सेलिंग मॉडल हैं, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा हैं। बात करे इसकी कीमत के बारे में तो मारुति वैगनआर वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपयें हैं वही इसकी ऑन रोड प्राइज 6,58,298 रुपयें हैं। वही यह कार आपको फाइनेंस कराने पर महज 1 लाख की डाउनपेमेंट में मिल सकती हैं। जिसके बाद आपको 5,58,298 रुपए कार लोन के रूप में लेना होगा। जैसे दोस्तों अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर से 5 सालो तक के लिए लोन तय कराते हैं तो आपको प्रतिमाह पांच सालो तक 11,589 रुपयें का भुगतान करना होगा। वही अगर आप इसकी पेट्रोल वेरिएंट को फाइनेंस कराते हैं तो आपको 1 लाख 37 हजार रुपयें से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

Disclaimer: बाकी दोस्तो अगर आप Maruti Suzuki की WagonR LXI और WagonR VXI इन दोनो की कारो का फाइनेंस कराना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी मारुति सुजुकि डीलरशिप पर जाकर कार लोन और EMI के बारे में डिटेल से जानकारी चेक कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment