Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

RBI का बड़ा अपडेट, वायरल हुई बड़ी खबर 100 रुपयें का पुराना नोट होगा बंद RBI ने दिया जवाब

RBI BIG NEWS : नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया में अगर कोई चीज वायरल हो जाती हैं तो कुछ लोग उसपर तुरंत विश्वास कर लेते हैं। लेकिन हमे उस खबर के अंदर तक जाना चाहिएं कि क्या यह खबर पूरी तरह से सत्य हैं या झूठ। आपको बता एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही हैं कि RBI कि ओर से यह दावा किया गया हैं कि 100 रुपयें का पूराना नोट जल्द ही बंद किया जाएग। इस खबर के पीछे कितनी सच्चाई यह आपको आज के इस लेख के भीतर जानने मिल जाएगा।

X पर एक पोस्ट सो

शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा साधन हैं जिसमें बहुत ही जल्द कोई न्यूज वायरल हो जाती हैं। ऐसे में ही सोशिल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था जिसमे यह दावा देते हुएं लिखा था कि जल्द ही 100 रुपयें के पुराने नोट को बंद कर दिया जाएगा इसके साथ ही 100 रुपयें के पुराने नोट कि तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। वायरल यह खबर के चलते RBI ने भी जवाब दिया जिसके बारे में आगे जानेंगे।

इसे भी पढ़ें –Bank Holiday News: बैंक में छुट्टियों की बौछार, सोमवार समेत इस सप्ताह 5 दिन बैंक रहेगा बंद 

वायरल खबर पर RBI का जवाब

दोस्तों RBI के सोशल मीडिया हैंडल पर 2018 में प्रकाशित किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही करायी गई हैं। लेकिन दोस्तों 19 जुलाई 2018 को RBI के X अकाउंट पर एक पोस्ट पब्लिश की गई थी जिसमें 100 रुपयें की एक फोटो के साथ यह स्पष्ट रूप से कहां गया था कि पुराने नोट भी चलन मे रहेंगे। यानी यह वायरल खबर सरासर झूठ हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल खबर झूठ निकली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 रुपयें की नोट बंद को लेकर जो खबर उठ रही हैं यह बिल्कुन झूठ हैं। सरकार या RBI द्वारा ये खबर से कोई नाता नही हैं, ऐसी कोई भी सूचना नही दी गई हैं। तो आप सभी इस चीज से निश्चिंत रहे 100 के नोट बंद नही होंगे।

वायरल खबर की चांज करने के बाद यह खबर झूठी साबित हुई। ऐसे झूठें दावे को लेकर RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऐसी कोई नोटिस या प्रेस रिलीज नही की गई कि 100 रुपयें कि पुराने नोट बंद होगी। इसलिए यह खबर बिल्कुन गलत हैं।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment